छत्तीसगढ़ Sarguja

अंबिकापुर@चैत्र नवरात्रि पर यातायात व्यवस्था सुदृण करने रूट चार्ट की गई जारी

by Admin on | Apr 9, 2024 08:39 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


अंबिकापुर@चैत्र नवरात्रि पर यातायात व्यवस्था सुदृण करने रूट चार्ट की गई जारी

अंबिकापुर -: चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मां महामाया मंदिर दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्वालुओं का आवागमन होना है। यातायात व्यवस्था सही नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सरगुजा पुलिस द्वारा पूरी तैयारी की गई है। खासतौर चारपहिया एवं दुपहिया वाहनों के पार्किंग व्यवस्था चिन्हांकित किया गया है। एवं इस दौरान चारपहिया, भारीवाहनों के आवागमन के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं। चैत्र नवरात्रि 9 से 17 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान मां महामाया मंदिर दर्शन हेतु श्रद्वालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था दुपहिया वाहन हेतु हॉटल इन्द्रवाटिका के सामने एवं चारपहिया वाहन महामाया मंदिर के सामने ऊपर ग्राउण्ड में निर्धारित की गई है। सभी चारपहिया व भारी वाहन हेतु मार्ग चांदनी चौक से घुटरापारा होते हुए मंदिर के सामने ऊपर ग्राउण्ड में पार्किंग व्यवस्था इसके अलावा रायगढ़ रोड़ से श्रीगढ़ मार्ग होते हुए मंदिर के सामने ऊपर ग्राउण्ड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। नवरात्रि के दौरान सद्भावना चौक से मां महामाया मंदिर की ओर जाने वाली चारपहिया व भारी वाहन पूर्णतः आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरगुजा पुलिस ने लोगों से अपील की है।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment