छत्तीसगढ़ Sarguja

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंबिकापुर ने पुष्पेंद्र नर्सिंग कॉलेज का किया विरोध , कॉलेज पर अवैध वसूली का है आरोप

by admin on | Oct 16, 2024 03:07 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंबिकापुर ने पुष्पेंद्र नर्सिंग कॉलेज का किया विरोध , कॉलेज पर अवैध वसूली का है आरोप

अवैध वसूली को लेकर विद्यार्थी परिषद ने पुष्पेंद्र नर्सिंग कॉलेज का किया विरोध


अंबिकापुर -: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंबिकापुर के कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पेंद्र ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट का किया विरोध जिसमें अवैध वसूली को लेकर विद्यार्थी के गार्जियन भी उपस्थित रहे

इन्होंने कहा-

प्रदेश तकनीकी साहब प्रमुख  – गोपाल सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में कई छात्र-छात्राए ऐसे हैं जिनको महाविद्यालय की प्रिंसिपल और डायरेक्टर सर द्वारा उन छात्रों को डराया हुआ धमकाया जाता है और एग्जाम फॉर्म भी भरने नहीं दिया जाता है और बोला जाता है कि पेरेंट्स को लेकर आना जब उन छात्रों के घर से उनके माता-पिता जाते हैं तो उनको भी जलील किया जाता है और उनसे भी आवश्यकता पूर्वक बात किया जाता है और उनके सामने उनके बच्चों को बोला जाता है मैं लिख कर देता हूं यह कभी पास तक नहीं हो सकते हैं ना कभी आगे बढ़ पाएंगे और भविष्य में कभी तरक्की नहीं कर पाएंगे महाविद्यालय अपने यहां होने वाली प्रैक्टिकल की परीक्षा में छात्रों से अवैध वसूली करते हैं प्रैक्टिकल लेने आ रहे हैं एक्सटर्नल को पैसे देने के लिए छात्रों से 2000 राशि की मांग कर रहे हैं लेकिन जब कोई छात्र शुरू में महाविद्यालय में अपना दाखिला करवाता है तो सारे पैसे उसमें इंक्लूड रहता है तो यह 2000 अलग से लेने का क्या मतलब है 


नगर मंत्री – सत्येंद्र मिश्रा ( रॉनी  ) ने बताया महाविद्यालय में कोई छात्र अगर महाविद्यालय में दाखिला लेता है वहां उनसे 57 हजार साल में लिया जाता है लेकिन यहां किसी से 70000 तो किसी से  77000 तो किसी से 80000 लिया जाता है इस तरीके से वसूली चलाया जा रहा है महाविद्यालय में कोई छात्र अगर प्रथम सेमेस्टर में पढ़ रहा है उसकी प्रथम सेमेस्टर पूर्ण भी नहीं हुई है और उनसे दूसरे सेमेस्टर का पैसा भी मांगा जा रहा है किसी भी महाविद्यालय में किसी भी छात्र का ओरिजिनल डॉक्यूमेंट महाविद्यालय में दाखिला करते समय जमा नहीं करते हैं बल्कि उसकी छाया प्रति महाविद्यालय में जमा होती है परंतु यहां सभी छात्रों का ओरिजिनल डॉक्यूमेंट जमा कर लिया जाता है और अगर छात्र बोले कि सर ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स क्यों लिया जा रहा है तो उनको बोलते हैं या नियम है महाविद्यालय अपने यहां कार्यक्रम आयोजित करती है और उसे कार्यक्रम का पैसा ₹200 भी छात्रों से लेती है और जो छात्र पैसा नहीं दे सकते हैं उन पर दबाव बनाया जाता है कि जो पैसा नहीं देगा उसके प्रैक्टिकल के इंटरनल एवं सेशनल के नंबर जीरो कर दिए जाएंगे और उनको फेल कर दिया जाएगा महाविद्यालय की लैब की हालत बहुत ज्यादा खराब है मशीन एवं प्रायोगिक सामग्री काम तक नहीं करती है जीसमें छात्रों को पढ़ाई समझ में नहीं आता है और भी कठिनाई जाती है

जिला संयोजक – उज्जवल तिवारी द्वारा बताया गया कि शिक्षक द्वारा छात्रों से महाविद्यालय में अभद्रता पूर्वक बात करते हैं और उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं और कॉलेज को राजनीतिक का अड्डा बना दिया गया है यहां राजनेता आकर के अपना बातचीत करते हैं और महाविद्यालय उनका सपोर्ट करता हैं  

विरोध में सम्मिलित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सह मंत्री  आस्तिक सिंह (ओम) सिद्धार्थ यादव , लकी सिंह ,  विवेक राजवाड़े , रितेश , अंशु , प्रतीक , योगांत , विवेक अविनाश , रोहन ,मोनू  सहित अन्य कार्यकर्ता व परिजन उपस्थित रहे ।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment