छत्तीसगढ़ सरगुजा

अंबिकापुर,@यातायात नियमों की अवहेलना की जा रही कार्रवाई,7 दिन के अंदर वसूले गए 6 लाख 54 हजार समन शुल्क

by NewsDesk01 on | Jan 19, 2024 06:14 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


अंबिकापुर,@यातायात नियमों की अवहेलना की जा रही कार्रवाई,7 दिन के अंदर वसूले गए 6 लाख 54 हजार समन शुल्क

अंबिकापुर, यातायात के नियमों के प्रति जागरुकता उत्पन्न करने के लिए सडक¸ सुरक्षा माह चलाया जा रहा है। इस दौरान नाबालिग वाहन चालकों एवं युवाओं द्वारा रैश ड्राइविंग कर आमनागरिकों के जीवन को संकट में डालने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं अमानक सायलेंसर का उपयोग करने वाले बुलेट चालकों पर की कार्रवाई जारी है। सरगुजा पुलिस पिछले पछले 7 दिनों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 949 प्रकरण दर्ज कर 5 लाख 10 हजार 200 रुपये व अमानक सायलेंसर में कुल 46 प्रकरण दर्ज कर 1 लाख 44 हजार 300 रुपए की समन शुल्क वसूल की कार्रवाई की है।

सरगुजा पुलिस द्वारा कर करकश आवाज निकालने वाले वाहन चालकों पर सख्ती के साथ कार्रवाई कर अमानक सायलेंसर जत करने एवं नाबालिग वाहन चालकों के परिजनों कों बुलाकर कड़ी समझाइश देने के साथ भारी भारकम चालानी कार्रवाई की जा रही है। समझाइश के बाद भी लापरवाही बरतने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध न्यायालीन कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में थाना कोतवाली, थाना गांधीनगर, थाना मणीपुर एवं ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई मे अभियान चलाकर ऐसे वाहन चालकों पर सख्ती के साथ कार्रवाई की गई हैं।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment