छत्तीसगढ़ Balrampur

ट्रक, पिकअप सहित मुर्गी फार्म में जब्त हुआ भारी मात्रा में अवैध धान

by admin on | Nov 15, 2024 07:08 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


ट्रक, पिकअप सहित मुर्गी फार्म में जब्त हुआ भारी मात्रा में अवैध धान

बलरामपुर: धान खरीदी के पहले दिन जिले में अवैध धान परिवहन पर सख्ती बरतते हुए राजस्व विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। तहसीलदार डौरा-कोचली और नायब तहसीलदार बलरामपुर के नेतृत्व में कपिलदेवपुर में अवैध रूप से धान का परिवहन करते हुए एक ट्रक और मुर्गी फार्म में भंडारित धान को जब्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार कपिलदेवपुर में ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएफ 3927 में 590 बोरी धान का अवैध परिवहन किया जा रहा था, जिसे नायब तहसीलदार रवि भोजवानी ने मौके पर पकड़ा। इसी प्रकार 301 बोरी धान रामधारी गुप्ता के मुर्गी फार्म में अनलोड किया गया था, जिसे तत्काल जब्त कर लिया गया। इसके साथ ही नंदलाल गुप्ता के मुर्गी फार्म में भी 330 बोरी अवैध धान तथा कपिलदेवपुर में पिकअप वाहन से 74 बोरी धान का परिवहन किया जा रहा था, जिसे राजस्व टीम ने जब्त किया। इस प्रकार 1295 बोरी धान जब्त कर चलगली थाना में सुपुर्द किया गया।

बता दें कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हो गई है और इसी के साथ ही अवैध धान के परिहवन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा अवैध धान की आवक पर निगरानी के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों सहित प्रमुख स्थानों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं। साथ ही सतत् निगरानी हेतु खाद्य, राजस्व और सहकारिता विभाग के संयुक्त टीमों की ड्यूटी लगाई गई है, जिससे जिले में अवैध धान की आवक को रोका जा सके।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Leave a Comment