छत्तीसगढ़ Sarguja

नवनियुक्त शिक्षकों के अधिस्थापना प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंचे संचालक जे.पी.रथ

by admin on | Sep 12, 2024 05:44 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


नवनियुक्त शिक्षकों के अधिस्थापना प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंचे संचालक जे.पी.रथ

अम्बिकापुर :- जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान अम्बिकापुर के प्राचार्य ने बताया कि संस्थान में नवनियुक्त माध्यमिक शाला के शिक्षकों के अधिस्थापना प्रशिक्षण का प्रथम चरण 9 सितंबर से 13 सितम्बर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है, प्रशिक्षण में 145 शिक्षक उपस्थित हैं।

एससीईआरटी रायपुर के अतिरिक्त संचालक जे.पी.रथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लेने अम्बिकापुर पहुंचे। उन्होंने  प्रशिक्षण की समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नवनियुक्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने शिक्षक की भूमिका एवं महत्व के सम्बन्ध में बताया तथा कहा कि स्वयं को पहचानते हुए अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक ढंग से निर्वहन करें। इस अवसर पर डाइट की व्याख्याता मीना शुक्ला सहित समस्त स्टाफ एवं मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

इस दौरान रथ ने संत हरकेवल बी.एड. कॉलेज, सरस्वती शिक्षा बी.एड. कॉलेज, डाइट अम्बिकापुर, शासकीय बालवाड़ी चिखलाडीह, प्राथमिक शाला चिखलाडीह सहित अन्य विद्यालयों एवं बालवाड़ियों का भी निरीक्षण किया।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment