NATIONAL Delhi

युवाओं को मिला बड़ा तोहफा, रोजगार के नए अवसरों का ऐलान, मिलेगी ये विशेष छूट

by admin on | Jul 23, 2024 10:59 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


युवाओं को मिला बड़ा तोहफा, रोजगार के नए अवसरों का ऐलान, मिलेगी ये विशेष छूट

नई दिल्ली -: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सातवीं बार सदन में आम बजट पेश कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस केंद्रीय बजट में, उन्होंने 2024-25 में मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव किया है। इस संशोधन के तहत, हर साल 25,000 छात्रों की मदद की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत, घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए ई-वाउचर की व्यवस्था की गई है। यह ई-वाउचर हर साल 1 लाख छात्रों को प्रदान किए जाएंगे, जिससे उन्हें ऋण राशि के 3% की वार्षिक ब्याज छूट मिलेगी। इस कदम से छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में वित्तीय सहायता मिलने की उम्मीद है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस वर्ष हमने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।” इसके साथ ही देश के युवाओं के लिए इस बजट में वित्त मंत्री ने जो ऐलान किया है उसके अनुसार रोजगार व कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी पांच योजनाओं के लिए दो लाख करोड़ रुपए की राशि रखी गई है। इसमें 500 टॉप कंपनियों में पांच करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देने का प्रावधान भी है। इसके साथ ही पहली जॉब ज्‍वाइन करने वाले युवाओं के लिए 15 हजार की तीन किश्‍त सीधे ईपीएफओ अकाउंट में दिया जाएगा। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने बताया कि पहली नौकरी वालों के लिए एक लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर ईपीएफओ में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी। वहीं महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये की राशि का प्रस्ताव दिया गया है। साथ ही पूर्वोत्तर क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएंगी।



Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment