Utter Pradesh Uttar pradesh

हाथरस भगदड़ कांड: भोले बाबा फरार, पुलिस ने 8 जगहों पर दबिश दी, 4 घंटे में 4 लोगों से की बात, फिर बंद किया फोन

by admin on | Jul 4, 2024 07:39 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


हाथरस भगदड़ कांड: भोले बाबा फरार, पुलिस ने 8 जगहों पर दबिश दी, 4 घंटे में 4 लोगों से की बात, फिर बंद किया फोन

 हाथरस:-  हाथरस भगदड़ कांड से पूरा देश सदमे में है. प्रशासन की नाकामी और सत्‍संग के आयोजकों पर लगातार बात हो रही है. इन सबके बीच, सत्‍संग करने वाले भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस के फोन कॉल डिटेल चेक में कई बातें सामने आई हैं।पुलिस ने बाबा की तलाश में कुल 8 जगहों पर दबिश दी. अलग से 40 पुलिसकर्मियों की एक टीम भी बनाई गई है. आरोपियों को ढूंढने के लिए SIT भी लगी है।कॉल डिटेल चेक करने पर पुलिस को पता चला कि भोले बाबा को मंगलवार दोपहर 2:48 बजे आयोजक देव प्रकाश मधुकर  का फोन गया. इसमें शायद उन्हें भगदड़ की जानकारी दी गई थी. बाबा के फोन पर 70XXXXXX84 नंबर से कॉल गया था. इस पर 2 मिनट 17 सेकंड तक बात हुई थी. इसके बाद बाबा की फोन लोकेशन दोपहर 3 बजे से शाम 4:35 तक मैनपुरी के आश्रम में मिली. उस दौरान 3 नंबरों पर बाबा ने बात की।

इन 3 नंबरों पर बाबा की हुई बात
पहला नंबर 78XXXXXX40 महेश चंद्र का था. इस नंबर से बाबा की 3 मिनट तक बात हुई. दूसरा नंबर 88XXXXXX68 संजू यादव का था, जिसपर सिर्फ 40 सेकंड बात हुई. तीसरा नंबर 7017802984 रंजना का था. इसपर बाबा ने 11 मिनट 33 सेकंड तक बात की है।

शाम 4:35 के बाद बंद हो गया भोले बाबा का मोबाइल
खास बात ये है कि रंजना देव प्रकाश आयोजक की पत्नी है, जिसके फोन से शायद देव प्रकाश ने बातचीत की थी. अन्य दो नंबर भी आयोजक समिति के ही हैं, जिनमे महेश चंद्र बाबा का खास बताया जाता है. इसके बाद शाम 4:35 के बाद भोले बाबा का मोबाइल फोन स्विच्ड ऑफ हो गया। अभी तक फोन बंद है।


Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment