छत्तीसगढ़ Raipur

CG में सेंट्रल GST ने मारी रेड़

by admin on | Jun 13, 2024 02:40 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


CG में सेंट्रल GST ने मारी रेड़

महासमुंद -: महासमुंद से बड़ी खबर सामने आई है. यहां श्री बालाजी एजेंसी में GST टीम ने छापामार कार्रवाई की है. जानकरी के मुताबिक, दो इस कार्रवाई के लिए 2 गाड़ियों में सवार होकर GST की टीम बालाजी एजेंसी पहुंची थी. करीब 3 घंटे से GST की टीम मौके पर कार्रवाई कर रही है. शुरूआती जानकारी के मुताबिक, श्री बालाजी एजेंसी के संचालक कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल के भाई है।

रायगढ़ में भी मारी रेड़

सेंट्रल जीएसटी की टीम ने प्रदेश के बड़े निर्माण ठेकेदार, भाजपा नेता और उद्योगपति सुनील रामदास अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी की है। बुधवार दोपहर से अधिकारी चांदनी चौक स्थित दफ्तर और अन्य जगहों पर पहुंचे हैं। देश-प्रदेश के बड़े प्रोजेक्ट में ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल अब सेंट्रल जीएसटी के लपेटे में आ गए हैं। कुछ समय पहले ही आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। बुधवार दोपहर को सेंट्रल जीएसटी की टीम चांदनी चौक स्थित दफ्तर में घुसी। रोड, बिल्डिंग निर्माण के बड़े कामों को लेने वाले सुनील अग्रवाल की फर्म पर छापेमारी की गई है। इनका रायपुर में स्पंज आयरन प्लांट भी है। कहा जा रहा है कि जीएसटी टीम टैक्स चोरी और आईटीसी को लेकर पूछताछ कर रही है। दस्तावेजों की पड़ताल के बाद ही कुछ सामने आएगा।




Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Leave a Comment