छत्तीसगढ़ Raipur

210 लीटर चोरी के डीजल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

by admin on | Jun 12, 2024 08:45 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


210 लीटर चोरी के डीजल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

राजपुर : रात के अंधेरे में खड़ी वाहनों से डीजल चोरी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।घटना में संलिप्त दो आरोपित भाग निकलने में सफल रहे। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो व चोरी का 210 लीटर डीजल बरामद किया गया है। आरोपित मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के रहने वाले है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पस्ता निवासी अज्जु कुमार गुप्ता के पेट्रोल पंप परिसर में उनकी मेटाडोर वाहन सीजी 15 एसी 2136 खड़ी थी। चालक चरण गोप उसी में सो रहा था। देर रात स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 16 सीक्यू 2686 में सवार कुछ व्यक्ति वाहन के पास पहुंचे। मेटाडोर के डीजल टंकी का ताला तोड़कर डीजल टंकी से करीब 60 लीटर डीजल चोरी कर लिया। आरोपित अपने पास ही जरीकेन और पाइप भी रखा था। इसी बीच चालक की नींद खुल गई। हल्ला करने पर सभी आरोपित स्कार्पियो में सवार होकर भाग निकले। बाद में पता चला कि मेटाडोर वाहन के पास ही हाईवा क्रमांक सीजी 15 ईसी 0812 खड़ा था।

इससे भी चोरों ने लगभग 150 लीटर डीजल निकाल लिया था। विवेचना के दौरान सूचना मिला कि ग्राम लदकुड़ जंगल में कुछ संदिग्ध वव्यक्तियों की उपस्थिति है। सूचना पर ग्रमीणों के साथ पुलिस ने जंगल में घेराबंदी की। जहां दो संदिग्ध व्यक्ति मिले । पूछताछ पर अपना नाम पुष्पेन्द्र लोनी (28) निवासी ग्राम सीलपुर थाना कोतमा एवं प्रदीप कुमार महरा (23) निवासी ग्राम गोधन थाना जैतहरी जिला अनूपपुर का रहने वाला बताया। पूछताछ पर इन्होंने बताया कि अपने साथी देवा लोनी निवासी पौराधार रामनगर एवं संतोष लोनी निवासी ग्राम सीलपुर थाना कोतमा जिला अनूपपुर के साथ स्कार्पियों सीजी 16 सीक्यू 2686 से डीजल चोरी करने कोतमा से ग्राम पस्ता आए थे।

पेट्रोल पंप के पास खड़ी दो गाड़ियों से करीब 210 लीटर डीजल चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस पकड़ में आ जाने के कारण दो आरोपितों के भाग जाने की जानकारी भी दी गई। इनके कब्जे से स्कार्पियो वाहन तथा 12 प्लास्टिक के जरकेन जिसमें सात जरकेन में 210 लीटर डीजल भरा था, वह भी बरामद किया गया। प्लास्टिक पाइप दो नग, वाहनो के डीजल टैंक व उसमें लगा जाली तोड़ने हेतु प्रयुक्त हथियार प्लास ,रींच पाना नुकीला डंडा जब्त किया गया है।दोनों को न्यायिक रिमांड पश्चात जेल दाखिल किया गया है।कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, देवकुमार कुजूर, आरक्षक रोहित टोप्पो, मनोज कुजूर सक्रिय रहे।

लगातार हो रही घटनाएं

सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर जिले में डीजल चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थी। अंबिकापुर - रामानुजगंज मार्ग के अलावा अंबिकापुर - बिलासपुर मार्ग में लखनपुर तथा उदयपुर थाना क्षेत्र में भी डीजल चोरी की घटनाएं हुई थी। इसी प्रकार अंबिकापुर - मनेंद्रगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी रात के अंधेरे में खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी की शिकायतें लगातार सामने आ रही थी। पस्ता पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपितो से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment