छत्तीसगढ़ Bilaspur

भीषण गर्मी से बचने कलेक्टर अवनीश शरण ने जारी की एडवाइजरी

by admin on | Jun 1, 2024 05:17 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


भीषण गर्मी से बचने कलेक्टर अवनीश शरण ने जारी की एडवाइजरी

बिलासपुर - : छत्तीसगढ़ में गर्मी का विक्राल रूप देखने को मिल रहा है, भीषण गर्मी से लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी कतरा रहे है, वहीं इस हीट वेव के बीच कुछ लोगों को बाहर निकलकर काम करना पड़ता है। इसी कड़ी में लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर अवनीश शरण ने विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी किया है।


  • विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कर्मकारों को आवश्यकतानुसार उनके कार्य अवधि को दिन के ठंडे समय में भारी कार्यो को Rescheduling कराये, आवश्यकतानुसार विश्राम हेतु अतिरिक्त समय दिया जावे तथा विश्राम क्षेत्र का चिन्हांकन किया जावे।
  • कार्य क्षेत्रों में पर्याप्त पीने के पानी व्यवस्था कराये, डिहाईड्रेशन से बचाव के लिए समुचित व्यवस्था करें।
  • निर्माण कार्य में नियोजित कर्मकारों के लिये Emergency Ice pack तथा उनके बचाव हेतु संसाधन उपलब्ध कराया जाये ।
  • स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर नियोजित श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना सुनिश्चित करे ।
  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये परामर्श, निर्देशों का पालन किया जाना सुनिश्चत करे ।
  • सभी कर्मकारों के लिये छाया, साफ-पानी, Ice pack के साथ प्राथमिक चिकित्सा किट ओ०आर०एस आदि उपलब्ध कराये।
  • भीषण गर्मी को दृष्टिगत कार्य स्थल पर पर्याप्त वातानुकुलन की व्यवस्था कराये ।
  • ऐसे कार्य जो भीषण गर्मी के कारण प्रभावित हो रही हो व अनिवार्य न हो, तो सवैतनिक अवकाश पर विचार करे।
  • गर्भवती महिलाओं और स्वास्थ्य समस्या वाले कर्मकारों पर अतिरिक्त ध्यान दिया जाना सुनिश्चित करें ।
  • कर्मकारों को लू कि चेतावनी के बारे में सुचित करें।


Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment