NATIONAL Delhi

Shahrukh Khan Discharged : अस्पताल से डिस्चार्ज हुए शाहरुख खान, परिवार के साथ चार्डेट प्लेन से मुंबई पहुंचे, हीट स्ट्रोक की वजह से हुए थे भर्ती

by Admin on | May 24, 2024 03:15 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


Shahrukh Khan Discharged : अस्पताल से डिस्चार्ज हुए शाहरुख खान, परिवार के साथ चार्डेट प्लेन से मुंबई पहुंचे, हीट स्ट्रोक की वजह से हुए थे भर्ती

शाहरुख खान को 22 मई को डीहाइड्रेशन के कारण अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।  पत्नी गौरी खान और बच्‍चे सुहाना-अबराम भी खबर मिलते ही तुरंत अस्पताल पहुंचीं। एक्ट्रेस जूही चावला ने भी दोस्त और KKR टीम के पार्टनर शाहरुख की खैरियत पूछी। लेकिन अब एक्टर को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलाली ने एक्टर का हाल बताया और साथ ही फैंस का शुक्रिया भी अदा किया है। पूजा ने X पर लिखा है कि शाहरुख अभी एकदम ठीक हैं और उनके फैंस का दुआओं व प्यार के लिए बहुत शुक्रिया।

22 मई को बिगड़ी थी तबीयत

मंगलवार, 22 मई को KKR और SRH के बीच हुए प्ले-ऑफ मैच के दौरान Shah Rukh Khan की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि एक्टर को तेज गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक और डीहाइड्रेशन हुआ था। शाहरुख को देखने दोस्त जूही चावला भी अस्पताल पहुंची थीं। उन्होंने एक्टर की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया था कि वह ठीक हैं और उम्मीद है कि जल्द डिस्चार्ज हो जाएंगे।




Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment