छत्तीसगढ़ Sarguja

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान "ऑपरेशन विश्वास" के तहत वाहन चालकों को दी गई सख्त हिदायत

by Admin on | May 13, 2024 01:53 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान "ऑपरेशन विश्वास" के तहत  वाहन चालकों को दी गई सख्त हिदायत

  • सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान "ऑपरेशन विश्वास" के तहत सार्वजानिक सेवा के 400 वाहनों कों किया गया सूचीबद्ध।
  • सुरक्षा दृस्टि से ई रिक्शा, ऑटो एवं जीप मे सरल क्रमांक नंबर कराया जा रहा अंकित।
  • वाहन मे सरल क्रमांक नंबर के साथ वाहन चालक का नाम और मोबाइल नंबर अंकित नही करवाने वाले वाहन चालको कों दी जा रही सख्त हिदायत
  • दीगर राज्य से जिले मे काम करने आए ऑटो चालकों, ई रिक्शा चालकों एवं जीप चालकों से आवश्यक पहचान पत्र लेकर फिंगरप्रिंट किये गए दर्ज
  • सरगुजा पुलिस की मुहीम से आमनागरिकों की सुरक्षा कों किया जा रहा और प्रभावी, अप्रिय घटनाओ कों रोकने मिलेगी मदद*।

सरगुजा - सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान "ऑपरेशन विश्वास" के तहत जिले की सुरक्षा व्यवस्था कों सुदृढ़ बनाये रखने एवं आमनागरिकों कों शहर मे सुरक्षित वातावरण प्रदान करने हेतु लगातार सख्त कार्यवाही जारी हैं, इसी क्रम मे सरगुजा पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर सार्वजानिक सेवा के वाहनों ई रिक्शा, ऑटो एवं जीप कों सुरक्षा दृस्टि से सुचिबद्ध किया जा रहा हैं, अभियान के तहत जिले मे संचालित 400 सार्वजानिक सेवा के वाहनों पर सरल क्रमांक नंबर लिखवाये जाने के साथ ही चालक का नाम एवं मोबाइल नंबर बड़े बड़े अक्षरों मे अंकित कराया गया हैं, सार्वजानिक सेवा के वाहनों मे सरल क्रमांक एवं चालक का नाम मोबाइल नंबर अंकित नही करवाने वाले वाहन चालकों कों यातायात पुलिस द्वारा सख्त हिदायत देकर सरल क्रमांक और नाम नंबर अंकित कराने हेतु सूचित किया जा रहा हैं।


अभियान के तहत सभी सार्वजानिक सेवा के वाहनों कों अपने अपने वाहनों मे उक्त जानकारी लगाना अनिवार्य किया गया हैं ,इसके साथ ही दीगर राज्य से काम करने आए वाहन चालकों  से पहचान पत्र प्राप्त कर वाहन चालकों के फिंगरप्रिंट दर्ज किये गए हैं, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर सम्बंधित वाहन चालकों से पूछताछ करने और मामले के निराकरण करने मे सरगुजा पुलिस कों सहायता प्राप्त होंगी, इसके साथ ही कई प्रकार के अपराधों मे रोक लगाने मे यह अभियान कारगर साबित होगा।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment