Surguja Ambikapur

बलरामपुर@स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा निकाला गया यातायात जन जागरूकता रैली...

by NewsEditor02 on | Jan 24, 2024 05:52 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


बलरामपुर@स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा निकाला गया यातायात जन जागरूकता रैली...

बलरामपुर- 23 जनवरी 2024 -34वां राष्ट्रीय सडक¸ सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर की उपस्थिति मे जिला बलरामपुर रामानुजगंज के विभिन्न स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा रक्षित आरक्षी केंद्र बलरामपुर से चांदो चौक, मिशन चौक होते हुए पेट्रोल पंप तक मुख्य सडक¸ पर यातायात जन जागरूकता रैली निकाला गया। बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्लोगन एवं नारे लिखे गए थे स्लोगन एवं नारे के माध्यम से सभी नागरिकों को यातायात सडक¸ सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने का प्रयास करते हुए आम नागरिकों से हेलमेट,सीट बेल्ट का प्रयोग करने,नशे मे वाहन न चलाने,गाडी के कागजात साथ रखने,ड्राइविंग लायसेंस लेकर ही वाहन चलाने और यातायात के नियमो का पालन करने हेतु अपील भी किया गया ।

उक्त कार्यक्रम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व मे यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन, स उ नि अनिल दुबे,प्र.आर बुटन सिंह,आर.कुमार सानू, सिकन्दर कुजूर,मंगल राम पैकरा,देवसाय सिंह एवं स्कूली- कॉलेज के छात्र-छात्राएं द्वारा संपन्न किया गया ।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment