ब्रेकिंग न्यूज़ छत्तीसगढ़

अंबिकापुर,@वन विभाग के रेस्ट हाउस के बगल में चल रहा था अवैध महुआ शराब निर्माण का कारखाना...

by NewsEditor02 on | Jan 24, 2024 05:27 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


अंबिकापुर,@वन विभाग के रेस्ट हाउस के बगल में चल रहा था अवैध महुआ शराब निर्माण का कारखाना...

अंबिकापुर,23 जनवरी 2024 - अंबिकापुर शहर से लगे ग्राम सकालो में वन विभाग के रेस्ट हाउस के बगल में महुआ शराब निर्माण की फैक्टरी का राजफाश हुआ है। यहां पानी की बड़ी-बड़ी टंकी में भिगाया हुआ महुआ बरामद हुआ है। रेस्ट हाउस में काम करने वाले एक कर्मचारी सहित चार लोगों को पकड़ा गया है। अत्याधुनिक तकनीक से शराब बनाने का खेल यहां चल रहा था। गांव में लगातार हो रही चोरियों के कारण एक संदिग्ध को खोजते हुए लोग यहां पहुंचे थे। उसी दौरान शराब निर्माण का भांडा फूटा है। चोरी के पंप, बर्तन सहित अन्य सामान भी बरामद हुए हैं। शराब में केमिकल मिलाने का भी अंदेशा है। सरगुजा पुलिस जांच में जुट गई है। वन अधिकारी कुछ भी बोलने से

बच रहे हैं जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना अंतर्गत ग्राम सकालो में पिछले कुछ दिनों से ग्रामीणों के घर से लगातार चोरी हो रही थी। चोरी के संबंध में ग्रामीणों ने जब पतासाजी की तो उन्हें रेस्ट हाउस के कमल नामक कर्मचारी का चोरी की इन घटनाओं में हाथ होने की जानकारी मिली। मंगलवार सुबह दर्जनभर ग्रामीण गांव में बने वन विभाग के रेस्ट हाउस पहुंचे। रेस्ट हाउस के ठीक बगल में बने एक छोटे से झोपड़ी में कुछ संदिग्ध कार्य होने के आशंका पर जब वे झोपड़ी में घुसे तो सभी दंग रह गए। एक कमरे के भीतर कम से कम एक दर्जन बडे ड्रम तथा टंकियों में महुआ शराब तथा प्रक्रियाधीन शराब बनकर रखा हुआ था। इसके अलावा विधिवत शराब बनाने की पूरा सेटअप भी मिला। वहीं कमरे में ही टुल्लू पंप, ब्लोअर व लगभग 1 दर्जन विभिन्न आकार के पानी टंकी, चोरी का एक पल्सर मोटरसायकल सहित अन्य सामान मिले। मौके पर मोराई हालदार, कमल तथा अन्य दो लोग मिले जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जॉन लकड़ा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सकालो जंगल में वन विभाग का रेस्ट हाउस बना हुआ है। वहां पर महुआ शराब बनाने का बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा था। वहां से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से 5 सौ लीटर महुआ शराब, दो मि्ंटल महुआ लहान व 8 सौ लीटर गुड़ का पास जब्त किया है। 

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment