छत्तीसगढ़ Sarguja

सरस्वती शिशु मन्दिर ने धूमधाम से मनाया हिन्दू नववर्ष, विद्यालयीन बच्चों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

by admin on | Apr 1, 2025 07:51 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


सरस्वती शिशु मन्दिर ने धूमधाम से मनाया हिन्दू नववर्ष,  विद्यालयीन बच्चों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

अम्बिकापुर-  सनातन हिन्दू भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2082 सरस्वती शिशु मन्दिर उ.मा.विद्यालय देवागंज रोड ने प्रतिवर्ष की भांति हिन्दू नववर्ष समीपस्थ ग्राम कंठी में रविवार को धूमधाम से मनाया।आज के कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि कंठी ग्राम के सरपंच श्रीमती ज्योति सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर बतौली ब्लाक सचिव प्रवीण गोयल व वीरभद्र सिंह मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ  अतिथियों ने श्रीराम दरबार व भारत माता की छबि पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्य श्रीमती मीरा साहू ने भारतीय हिन्दू नववर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस माता शैलपुत्री आप सभी को सुख -समृद्धि व आरोग्य  प्रदान करे। इस अवसर पर विद्यालय की बहनों ने एकल भजन व सामुहिक लोक गीत की मनमोहक प्रस्तुति  दिए। अपने उद्बोधन में अंजू गोयल ने हिन्दू नववर्ष ऐतिहासिक  व वैज्ञानिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा इस दिन हम सभी अपने घरों में भगवा ध्वज अवश्य लगायें तथा द्वार पर रंगोली व शाम को दीपक जला कर नववर्ष का स्वागत  करें।प्रवीण गोयल व उमेश कुशवाहा ने भी सभा को सम्बोधित किया। सरपंच श्रीमती ज्योति सिंह ने कार्यक्रम  की सराहना करते हुए  कहा सरस्वती शिशु मन्दिर धर्म व राष्ट्रीय  चेतना का केन्द्र है  यह  नव भारत निर्माण मेंलगी है।कार्यक्रम  में काफी संख्या गांववासी उपस्थित रहे। विद्यालय के सभी आचार्य परिवार के सहयोग व उपस्थिति से कार्यक्रम  सफल रहा।भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम  सम्पन्न हुआ।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Leave a Comment