छत्तीसगढ़ सरगुजा

स्वच्छ तीर्थ अभियान“ के तहत मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई जारी,,,नगर निगम आयुक्त ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों के साथ मिलकर किया श्रमदान

by admin on | Jan 18, 2024 11:38 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


स्वच्छ तीर्थ अभियान“ के तहत मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई जारी,,,नगर निगम आयुक्त ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों के साथ मिलकर किया श्रमदान

अंबिकापुर  कलेक्टर श्री विलास भोस्कर के मार्गदर्शन एवं नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार के निर्देशन प्रमुख धार्मिक स्थलों में सफाई अभियान जारी है। गुरुवार सुबह नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक ने स्वयं पूर्व सांसद श्री कमलभान सिंह, श्री ललन प्रताप सिंह, नगर निगम पार्षद श्री मधुसूदन शुक्ला, पार्षद श्री रमेश जायसवाल, पार्षद श्रीमती मंजुषा भगत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ जनसहयोग से मंदिरों की सफाई की। इस दौरान श्रमदान कर पुराना बस स्टैंड निगम डिपो के पास स्थित श्री कृष्ण मन्दिर, श्री राम मन्दिर में सफाई कार्य किया गया। स्थानीय वार्डवासी उत्साह के साथ मंदिरों की सफाई में जुटे।

बता दें आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने “स्वच्छ तीर्थ अभियान“ का आगाज किया है। धार्मिक व पवित्र स्थलों को साफ और कचरा मुक्त रखने, मंदिरों और प्रमुख तीर्थ स्थलों में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था करने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके तहत देशभर में 14 जनवरी से 21 जनवरी तक स्वच्छता अभियान के द्वारा मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर सफाई किया जाना है।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment