by admin on | Nov 18, 2024 05:46 PM
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ को झारखंड से जोड़ने वाले अंबिकापुर - रामानुजंगज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बलरामपुर से लगभग 25 किलोमीटर दूर बलरामपुर जिले का पस्ता थाना है। राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल में स्थित थाने में आधे रात बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर पहुंच गए। यहां का नजारा देख एसपी ने कड़ी नाराजगी जताई। ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहने के बजाय थाना परिसर में स्थित कमरे में सोते पाए गए। नाराज एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को दंडित किया है। ड्यूटी के दौरान पूरी सजगता और सतर्कता से कार्य करने का कड़ा निर्देश एसपी ने दिया है। देर रात एसपी के निरीक्षण से जिले के दूसरे थाना व चौकी में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी भी अब सतर्क हो गए हैं।
शनिवार मध्य रात्रि करीब 12:30 बजे पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी ने थाना पस्ता का औचक निरीक्षण किया। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे का थाना होने के बाद भी यहां के अधिकारी-कर्मचारी सजग नहीं थे। निरीक्षण दौरान थाना पस्ता में रात्रि ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी स्थल पर नहीं पाया गया। एसपी ने जांच कराई तो पता चला कि ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहने के बजाय पुलिस कर्मचारी थाना परिसर में स्थित रूम में कमरे में सो रहे हैं। ड्यूटी में लापरवाही बरतना पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी पस्ता को कड़ी फटकार लगाते हुए कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को दंड से दण्डित किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना पस्ता में दस्तावेजों के रख-रखाव एवं थाना के आवश्यक दस्तावेजों एवं प्रमुख रजिस्टरों का विधिवत अवलोकन किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने थाना पस्ता में लम्बित अपराध, मर्ग, गुम इंसान, शिकायत का अवलोकन कर उनके शीघ्र निराकरण करने हेतु थाना प्रभारी पस्ता को कड़े निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने थाना में आने वाले आम जनता या पीड़ित के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा फरियादियों की बात थाने में उपस्थित पुलिस अधिकारी के द्वारा अच्छी तरह से सुनने और उसका यथासंभव त्वरित वैधानिक निराकरण करने निर्देशित किया। एसपी ने समझाइश दी कि थाना में उपस्थित समस्त स्टाफ को कर्तब्य निर्वहन के दौरान पूर्ण वर्दी धारण करना चाहिए। उन्होंने पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से कर्त्तव्य निर्वहन की समझाइश भी दी।