छत्तीसगढ़ Sarguja

सड़क बनेगा या फिर यूं चलेगी कांवर फांसने की दर्दनाक यात्रा गर्भवती महिला को झेलगी में ढोकर पहुंचाया अस्पताल

by admin on | Oct 22, 2024 01:28 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


सड़क बनेगा या फिर यूं चलेगी कांवर फांसने की दर्दनाक यात्रा गर्भवती महिला को झेलगी में ढोकर पहुंचाया अस्पताल

सरगुजा में भ्रष्टाचार चरमपर विकास कार्य कोसों दूर…ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के चल रहे झूठे वादे..!

घने जंगलों व पहाड़ों में संघर्ष करते कुछ आदिवासी पहाड़ी कोरवाओं का वीडियो आया सामने..!

सड़क बनेगा या फिर यूं चलेगी कांवर फांसने की दर्दनाक यात्रा...गर्भवती महिला को झेलगी में ढोकर पहुंचाया अस्पताल...!

 "आदित्य पिंटू गुप्ता" 

उदयपुर-:सरगुजा जिले के उदयपुर जनपद मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत शीतकालों के ख़ामखुट इलाके की सुबह रविवार को झेलगी में एक गर्भवती महिला को ढोकर घने जंगलों पहाड़ों में संघर्ष करते कुछ आदिवासी पहाड़ी कोरवाओ का वीडियो वायरल हुआ है । बताया जा रहा है कि ग्राम शीतकालों के बटपरगा के खामखूंट इलाके में शनिवार को गर्भवती महिला सुंदरी कोरवा को परसों पीड़ा होने पर परिजन की सूचना पर मितानिन नैहारों ने एंबुलेंस को फोन कर बुलाया जहां सड़क नहीं होने पर एम्बुलेंस 8 किलोमीटर की दूरी पर आकर रुक गई।परिजनों के द्वारा झेलगी का काँवर बनाकर गर्भवती महिला को कांवर में बिठाकर जंगलों और पहाड़ों में कड़ी मसक्कत करते हुए 8 किलोमीटर की दूरी फ़ादकर एंबुलेंस तक पहुंचाया गया जहां से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केदमा में प्रसव कराया गया 8 किलोमीटर की दूरी झेलने पर गर्भवती महिला का स्थिति काफी नाजुक हो चुका था स्थिति ठीक नहीं होने पर तत्काल उसे सीएससी उदयपुर में भर्ती कराया गया है। जिम्मेदार अधिकारियों ने मौके का जायजा कई बार ले चुके हैं कुछ महीने पहले पटकुरा के एक इलाके का वीडियो इसी प्रकार वायरल हुआ था जहां कलेक्टर भोस्कर विलास ने पहुंचकर मौके का जायजा लिया था तथा आश्वासन भी दिया गया है किंतु अभी तक किसी भी प्रकार का पहल नहीं किया जा सका है इससे यह स्पष्ट होता है कि इस प्रकार का कोई भी मामला सामने आता है तो मौके का कार्य तो नहीं होता सिर्फ आश्वासन जरूर मिलता है। अब देखना यह होगा की खामखूंट में सड़क बनेगा या फिर लोगों को फिर कांवर फांसना पड़ेगा।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Comment