छत्तीसगढ़ Sarguja

टीआई-एसआई समेत 38 अधिकारियों का तबादला...

by admin on | Sep 30, 2024 03:01 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


टीआई-एसआई समेत 38 अधिकारियों का तबादला...

अंबिकापुर :- 30 सितंबर 2024 । सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने कनिष्ठ पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। जिसमें एक टीआई, 7 एसआई और 30 एएसआई को बदला गया है। इसमें सरगुजा जिले के सभी थाने और पुलिस चौकियों में पदस्थ कनिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी और एसआई अशोक शर्मा को हटाकर टीआई भरत लाल साहू को जिम्मेदारी दी है।



इस तबादला आदेश में लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ एएसआई बदले गए हैं। जिन्हें शहरी क्षेत्र से हटाकर ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा गया है। हाल ही में सरगुजा के सीतापुर में हत्याकांड के बाद पुलिस की काफी किरकिरी हुई है। जिसके बाद यह माना जा रहा है कि, पुलिस कप्तान ने पुलिसिंग को ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए यह फेरबदल किया है। संबंधितों को एसपी ने नई पोस्टिंग पर तत्काल आमद देने का आदेश जारी किया है।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment