by admin on | Sep 4, 2024 12:50 PM
अम्बिकापुर में बाजार से सहेलियों के साथ लौट रही 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा का रस्ता रोकर व सुनसान जगह ले जाकर गैंगरेप करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में 6 नाबालिग हैं और एक बालिक है।
अम्बिकापुर -: अम्बिकापुर में बाजार से सहेलियों के साथ लौट रही 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा का रस्ता रोकर व सुनसान जगह ले जाकर गैंगरेप करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में 6 नाबालिग हैं और एक बालिक है। गैंगरेप की घटना को 3 नाबालिग युवको ने अंजाम दिया था।बाकी सभी सहयोगी थे जो घटना के समय वहां मौजूद थे। जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा गत सोमवार को अपनी 2 सहेलियों के साथ रविवार को जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना अंतर्गत मुड़केला साप्ताहिक बाजार में गई थीं। शाम करीब 6.30 बजे वे वापस घर आने के लिए निकलीं। रास्ते में राजापुर निवासी तीन नाबालिग मोटरसाइकिल से पहुंचे और उन्हें जबरन रोककर सूनसान इलाके में ले जाकर गैंगरेप किया था।
मौके पर तीनों आरोपियों के पांच अन्य दोस्त भी पहुंच गए। उन्होंने पीड़िता की दोनों सहेलियों को बंधक बनाकर बचाव करने से रोक दिया।आरोपियों ने छात्रा के कपड़े भी फाड़ दिए और उसके साथ तीनों ने गैंगरेप किया। घटना के बाद पीड़ित छात्रा सहित उसकी सहेलियों को मौके पर छोड़कर तीनों नाबाालिग आरेापी एवं उनके दोस्त मौके से भाग निकले। इधर देर रात तक पीड़ित छात्रा के घर नहीं लौटने से परेशान परिजनों ने गांव में उसकी खोजबीन की एवं रात को सीतापुर थाने में गुमशुदगी की सूचना देने पहुंचे। पीड़ित छात्रा रात करीब एक बजे दोनों सहेलियों के साथ वापस घर पहुंची एवं मां को घटना की जानकारी दी। सोमवार को पीड़िता परिजनों साथ थाने पहुंची एवं घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।सीतापुर पुलिस ने घटनास्थल पत्थलगांव थाना क्षेत्र होने के कारण शून्य पर मामला दर्ज किया है।इस मामले को लेकर सरगुजा एडिशनल एसपी ने बताया कि सात आरोपियों को पकड़ा गया है।