by admin on | Aug 1, 2024 03:03 PM
रायपुर -: राज्य शासन ने 20 आईएएस अफसरों का तबादला किया है. जारी आदेश के मुताबिक IAS महादेव कावरे को रायपुर संभाग आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं विनय कुमार लंगेह महासमुंद के नए कलेक्टर बनाए गए हैं, बीजापुर और कोरिया जिले के कलेक्टरों का भी तबादला किया गया है. वही मंत्रालय में पदस्थ सचिवों के भी प्रभार में फेरबदल किया गया है. इस आशय आदेश छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है।