छत्तीसगढ़ Raipur

नगर पंचायत में बना बाल उद्यान उत्थान के लिये तरस रहा , कोई जिम्मेदार सुध लेने वाला नहीं..

by admin on | Nov 28, 2024 07:15 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


नगर पंचायत में बना बाल उद्यान उत्थान के लिये तरस रहा , कोई जिम्मेदार सुध लेने वाला नहीं..

बाल उद्यान का अस्तित्व खतरे में...!

नगर पंचायत में बना बाल उद्यान उत्थान के लिये तरस रहा , कोई जिम्मेदार सुध लेने वाला नहीं...!

धरमजयगढ़- धरमजयगढ़ में नब्बे के दशक में बना हुआ एकमात्र बाल उद्यान जिसका आज अस्तित्व ही नहीं बचा, बाल उद्यान में बस एक झूला का स्टैंड बचा हुआ है।हम बात कर रहे धरमजयगढ़ नगर पंचायत अंतर्गत नब्बे के दशक में बना बाल उद्यान, जब नगर पंचायत नहीं बना था उससे पहले ही धरमजयगढ़ में बाल उद्यान बनाया गया था पर आज नगर पंचायत तो है पर बाल उद्यान का नामो निशान नहीं है।

यह बाल उद्यान नगर पंचायत मुख्यालय से महज सौ मीटर वही नगर पंचायत सीएमओ बंगाल के बगल में स्थित है। पर इतने दुर्भाग्य की बात है कि आजतक इस बाल उद्यान में जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ी जिससे कि नगर में बाल उद्यान का अस्तित्व नहीं नहीं रहा।इस नगर पंचायत में कई सीएमओ, जनप्रतिनिधि आए और गए पर नगर की उद्यान के विकाश आज तक कोई ध्यान नहीं दिया। अब देखना हैं कि जिम्मेदार खबर प्रकशित होने के बाद बाल उद्यान के उत्थान के लिये क्या करते है। या फिर ढाक के तीन पात होता है।


Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment