छत्तीसगढ़ Surajpur

नवपदस्थ कलेक्टर जयवर्धन ने नवाटोला चेकपोस्ट का किया निरीक्षण

by admin on | Nov 1, 2024 12:01 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


नवपदस्थ कलेक्टर जयवर्धन ने नवाटोला चेकपोस्ट का किया निरीक्षण

सूरजपुर -: नवपदस्थ कलेक्टर एस. जयवर्धन ने नवाटोला चेकपोस्ट का सघन निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने धान खरीदी के पूर्व धान के सम्भावित अवैध बिक्री और परिवहन पर अभी से सतर्क रहने और तैयारी करने के निर्देश उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा भैयाथान अनुविभागीय कार्यालय तथा तहसील कार्यालय का निरीक्षण भी किया गया। जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान राजस्व संबंधित अभिलेखों की गहनता से जांच की और राजस्व प्रकरणों को समय सीमा में पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिये।

दूरस्थ अंचल बिहारपुर क्षेत्र में उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र मोहली, बालक-बालिका छात्रावास बिहारपुर, पीएम स्कूल मोहली का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने उपस्वास्थ्य केंद्र मोहली में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से केंद्र में आने वाले मरीजो की संख्या, रजिस्टर में दर्ज आंकड़ो, दवा वितरण इत्यादि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्टॉफ को नियमित समय पर उपस्थिति दर्ज कराने के तथा उपस्वास्थ्य केंद्र में दवाईयों के पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, एसडीएम सागर सिंह, ओड़गी जनदप पंचायत सीईओ डॉ. नृपेन्द्र व अन्य जिला तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment