छत्तीसगढ़ Sarguja

आवास मेला में सांसद चिंतामणि महाराज सहित विधायक गण हुए शामिल, 50 पहाड़ी कोरवा परिवारों को कराया गया गृह प्रवेश

by admin on | Nov 1, 2024 11:56 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


आवास मेला में सांसद चिंतामणि महाराज सहित विधायक गण हुए शामिल, 50 पहाड़ी कोरवा परिवारों को कराया गया गृह प्रवेश

अम्बिकापुर :-  जरूरतमंद ग्रामीण परिवारों के पक्के आशियाने के सपने को साकार करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इस दिशा में सशक्त प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही आम जन के सपने के पूरे होने की इस खुशी को भव्य उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत मंगलवार को जिले के लुण्ड्रा विकासखंड के पहाड़ी कोरवा बहुल बसाहट लालमाटी में जिला स्तरीय आवास मेला आयोजित किया गया, जहां लोक संस्कृति का अनुसरण कर करमा के गीतों पर थिरकते हुए समूह द्वारा यह उत्सव भव्य बना। 

इस आवास मेला में मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज शामिल हुए। इस दौरान लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, कलेक्टर विलास भोसकर, सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर, जनपद पंचायत अध्यक्ष गंगा प्रसाद एवं बड़ी संख्या में पहाड़ी कोरवा परिवार शामिल हुए। इस आवास मेला उत्सव के दौरान सांसद, विधायक गण एवं कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पहाड़ी कोरवा हितग्राहियों के साथ जमीन में बैठकर ग्रामीण अंदाज में भोज का लुत्फ भी उठाया।

जिला स्तरीय आवास मेला के अवसर पर सांसद चिंतामणि महाराज ने आवास योजना के तहत पहाड़ी कोरवा हितग्राहियों को आवास मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियों के विकास और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने हेतु पीएम जनमन जैसी कल्याणकारी योजना की शुरुआत की और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश और जिले में योजना का बेहतर संचालन किया जा रहा है। पीएम जनमन योजना में विभिन्न योजनाओं को समाहित किया गया हैं जिसके तहत पहाड़ी कोरवा बसाहटों में विभिन्न सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं जिनमें आयुष्मान कार्ड, बैंक खाते, बीमा योजनाएं, सड़क निर्माण, पेयजल, आवास, विद्युत, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि बनाए जा रहे हैं। आज आवास मेला में आवास पूर्णता प्रमाण पत्र, गृह प्रवेश और भूमि पूजन किया जा रहा है। पहुँचविहीन क्षेत्रों में रहने वाली पहाड़ी कोरवा परिवारों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विजन है कि हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई सेवा का लाभ मिलेगा। 

इसी कड़ी में दरिमा एयरपोर्ट की शुरू की गई है। भारत सरकार की उड़ान योजना के तहत इसे शामिल किया गया है जिससे आदिवासी बहुल सरगुजा उड़ान सेवा के नक्शे में आ चुका है। उन्होंने इस दौरान सभी लोगों से नशे का साथ छोड़ने और बेहतर भविष्य हेतु आगे बढ़ने की भी अपील की। उन्होंने स्वसहायता समूह की दीदियों को भी आर्थिक रूप से आगे बढ़ने प्रोत्साहित किया। लखपति दीदी के साथ सामान्य समूह की महिलाएं भी सबल हो रही हैं जिससे वे अपने परिवार के बेहतरी के लिए योगदान दे रही हैं।

लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने कहा कि लालमाटी में बड़ी संख्या में पहाड़ी कोरवा परिवार निवासरत हैं, आज उनके साथ यहां आवास मेला उत्सव मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय परिवारों के बेहतर जीवन के लिए योजनाएं बनाई। इसी तरह उन्होंने पीएम जनमन योजना के तहत विशेष रूप से पीवीटीजी परिवारों के पक्के घर हेतु प्रयास किया और आज पहाड़ी कोरवा परिवारों के लिए योजन के तहत आवास तैयार किए जा रहे हैं। जनमन योजना शुरू करके एक योजना में सभी विकास योजनाओं को शामिल कर पीवीटीजी परिवारों को लाभ दिलाया जा रहा है।

सीतापुर विधायक राम कुमार टोप्पो ने इस अवसर पर लोक गीत के साथ आवास के विचार को जोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आवास का गुणवत्तापूर्ण सामग्री के साथ मजबूत निर्माण हो। आवास निर्माण हेतु यदि किसी तरह की राशि की मांग की जाती है तो इसकी शिकायत करें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। पहाड़ी कोरवा परिवारों के सहयोग एवं उत्थान के लिए शासन और प्रशासन उनके साथ है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह ने भी सभी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष गंगा प्रसाद ने भी मौजूद हितग्राहियों और ग्रामीणों को संबोधित किया।

50 हितग्राहियों को आवास पूर्णता प्रमाण पत्र सौंपकर कराया औपचारिक गृह प्रवेश, हितग्राहियों में दिखा बेहद उत्साह : 

जिला स्तरीय आवास मेला में अतिथियों द्वारा पीएम जनमन योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के 50 पहाड़ी कोरवा हितग्राहियों को आवास पूर्णता प्रमाण पत्र वितरण किया गया, साथ ही उनका औपचारिक गृह प्रवेश कराया गया। इस दौरान सांसद चिंतामणि द्वारा एक हितग्राही के आवास का भूमिपूजन भी किया गया। सांसद एवं विधायक गण ने पहाड़ी कोरवा हितग्राहियों के नवनिर्मित आवास में जाकर उनसे मुलाकात की और हितग्राहियों के साथ फीता काटकर आवास सौंपा। हितग्राहियों ने खुशी जाहिर करते हुए शासन एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर कृषि विभाग अंतर्गत हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड एवं बीज का वितरण एवं स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। सांसद एवं विधायक गण द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत माताओं की गोदभराई एवं शिशुओं का अन्नप्राशन किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त सीईओ नेहा सिंह, एपीओ स्वेच्छा सिंह, जिला समन्वयक आवास योजना शशांक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment