छत्तीसगढ़ Balrampur

युवक ने आत्महत्या नहीं की बल्कि ये हत्या है, पीसीसी चीफ ने सरकार पर उठाए कई सवाल

by admin on | Oct 28, 2024 02:29 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


युवक ने आत्महत्या नहीं की बल्कि ये हत्या है, पीसीसी चीफ ने सरकार पर उठाए कई सवाल

क्या पुलिस की पिटाई से गुरुचरण की हुई मौत…?

युवक ने आत्महत्या नहीं की बल्कि ये हत्या है … पीसीसी चीफ ने सरकार पर उठाए कई सवाल..!

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने थाने में आत्महत्या पर सरकार को घेरा, कहा- जल रहा छत्तीसगढ़…!

स्वास्थ्य कर्मचारी की मौत के मामले में गरमाई छत्तीसगढ़ की सियासत…!

“आदित्य गुप्ता”

बलरामपुर :- पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बलरामपुर थाने में युवक की आत्महत्या के मामले पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विष्णु की सुशासन में छत्तीसगढ़ जल रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर हो चुकी है। उन्होंने बलरामपुर के थाने में युवक की आत्महत्या को लेकर कहा कि जिले की पुलिस प्रशासन के साथ ही इस घटना की जिम्मेदार सरकार है। दरअसल, पीसीसी चीफ दीपक बैज आज थाने में आत्महत्या करने वाले युवक के घर उसके परिजनो से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने मृतक गुरु चंद मंडल के परिजनों से मुलाकात की और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि कांग्रेस उनके साथ खड़ी है। आपको बता दें कि बलरामपुर पहुंचे पीसीसी चीफ दीपक बैज ने राज्य में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर कहा कि राज्य में अराजकता का माहौल है और प्रदेश की जनता का प्रशासन से भरोसा उठ चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ को दूसरा मणिपुर बना चुकी है। दीपक बैज ने राष्ट्रपति से मांग की, प्रदेश की भाजपा सरकार को बर्खास्त कर दे।

पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल…बेहरमी से पिटा गया हाथों को जूते से कुचला गया बेल्ट से रॉड से पिता गया यह कहां तक सही…

दीपक बैज ने कहां की बेहरमी से पिटा गया हाथों को जूते से कुचला गया उन्होंने कहा कि यही विष्णु देव सरकार का सुशासन है। पुलिस के द्वारा पीट-पीटकर हत्या की गई जिसके बाद साक्षय छुपाने का प्रयास हुआ। जब गुरुचंद मंडल की मौत हुई तो उनके परिवार जनों को अलग बंद क्यों रखा गया। पंचनामा कर बॉडी क्यों नहीं उतारी गई, पोस्टमार्टम के समय परिवार जनों को बॉडी क्यों नहीं देखने दी गई यहां तक की परिवार जनों के सामने पंचनामा भी नहीं हुआ। पोस्टमार्टम के बाद सबूत को मिटाने के लिए शव को जलाने के लिए जबरदस्ती ले जाया गया। पुलिस कहीं न कहीं छिपाना चाहती थी हत्या हुई थी जिसे आत्महत्या का स्वरूप देना चाहती थी। पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। पूरे मामले में सरकार की ओर से जवाब आना चाहिए। सरकार को स्पष्ट बोलना चाहिए कि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। जनता पुलिस थाने में सुरक्षित नहीं है तो और कहां सुरक्षित रहेगी।

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में युवक की आत्महत्या के मामले पर सरकार को जमकर घेरते हुए है कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बड़ा आरोप लगाया है दीपक ने कहा है कि गुरुचरण मंडल ने आत्महत्या नहीं की बल्कि ये हत्या है! पूछताछ के बहाने 4 दिन तक थाने में रखा गया। मृतक के पिता और समधी को भी 4 दिन थाने में रखा गया। उन्हें पीटते रहे, बेल्ट से रॉड से पीटते रहे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा पुलिस की पिटाई से गुरुचरण की मौत हुई है। उनके पिता के दोनों हाथों को जूतों से कुचला गया है।

युवक ने आत्महत्या नहीं की बल्कि ये हत्या है’ PCC चीफ ने सरकार पर उठाए कई सवाल

दीपक बैज ने इस मामले में सरकार से भी सवाल करते हुए पीसीसी चीफ ने कहा कि गुरुचरण के पास फांसी लगाने के लिए टावल कहां से आया? थाने में उसके पिता थे लेकिन उनको सूचना क्यों नहीं दी गई? पिता के सामने पंचनामा क्यों नहीं किया गया? पुलिस-प्रशासन को शव जलाने की जल्दबाजी क्यों थी? सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।


आखिरकार काफी मशक्कत के बाद गुरुचंद मंडल के शव को दफनाया गया

काफी गहमा गहमी के बीच शुक्रवार को गुरुचंद मंडल के शव यह अंतिम संस्कार लिए संतोषी नगर लाया गया था देर शाम तक बड़ी संख्या में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद थे जिन्होंने शव को जलाने के लिए काफी समझाइए स्वजनों को दी परंतु शुक्रवार को शव अंतिम संस्कार नहीं हो सका आज दोपहर 12 बजे करीब शव को दफनाया गया। कांग्रेस नेताओं के साथ आज जब पीसीसी चीफ संतोषी नगर में पीड़ित परिवार के स्वजनों से मिलने पहुंचे तो रोते बिलखते स्वजनों ने घटनाक्रम की जानकारी उन्हें दी। स्वजनों ने कहा कि दीपचंद ने आत्महत्या नहीं कीया बल्कि उसकी हत्या की गई है दोषियों को सजा मिलनी चाहिये।

3 नवंबर को एक दिवसीय प्रदर्शन करेगी कांग्रेस पार्टी

उन्होंने आगे कहा कि, इस घटना की जिम्मेदारी कौन लेगा? क्या गृह मंत्री लेंगे जिम्मेदारी? गृह मंत्री तो राजनीतिक पिकनिक मनाने झारखंड चले गए हैं। मुख्यमंत्री से सीधी मांग है कि वह राष्ट्रपति शासन लगाकर सरकार को बर्खास्त कर दें। उन्होंने आगे कहा कि, कानून व्यवस्था को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी शाम 4 बजे सरकार का पुतला दहन करेगी और प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। 3 नवंबर को कांग्रेस एक दिवसीय प्रदर्शन करेगी।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment