छत्तीसगढ़ Sarguja

समाज सेवी संस्था ने बढ़ाया क़दम, संस्था के सदस्यों की सराहनीय पहल.!

by admin on | Oct 26, 2024 03:22 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


समाज सेवी संस्था ने बढ़ाया क़दम, संस्था के सदस्यों की सराहनीय पहल.!

सेवा किटी समूह के सदस्यों के द्वारा यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सौंपा गया बैरिकेट्स…

समाज सेवी संस्था ने बढ़ाया क़दम…संस्था के सदस्यों की सराहनीय पहल.!

“आदित्य गुप्ता”

अंबिकापुर :- वरिष्ठ समाजसेविका सुश्री वन्दना दत्ता के नेतृत्व में सेवा किटी समूह के सदस्यों के द्वारा यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात कार्यालय घड़ी चौक अम्बिकापुर में ‌सरगुजा पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल को चार बैरिकेट्स सौंपा गया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक महोदय सरगुजा को सेवा किटी समूह की वरिष्ठ समाजसेविका सुश्री वन्दना दत्ता, श्रीमती संतोष पाण्डेय, नीलिमा गोयल, मधु चौदहा,लिलि बसु , नमिता चावला, अमिता सिंह ,स्मिता तिवारी एवं सुनिता दास के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र से जुड़ी हुई सेवा भावी सेवा किटी समूह बहनों के द्वारा रक्षित निरीक्षक यातायात प्रभारी तृप्ति सिंह राजपूत, वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय, वरिष्ठ समाजसेवी अजय तिवारी की मौजूदगी में, यातायात व्यवस्था में सामुदायिक सहभागिता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चार बैरिकेट्स सरगुजा पुलिस अधीक्षक महोदय को सौंपा गया। सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो के उपस्थिति में सेवा किटी समूह की संचालिका सुश्री वन्दना दत्ता के द्वारा सेवा किटी समूह के द्वारा जनहित में किए जा रहे विविध कार्यों एवं अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि पुलिस मजबूत तो समाज सुरक्षित, नागरिक अपने सुरक्षा के प्रति सजग रहें,वो भी महिलाएं जो परिवार की तथा शहर के जरूरतमंद की सेवा में आगे हैं वन्दनीय हैं। सेवा किटी समूह की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती संतोष पाण्डेय ने बताया कि समूह में स्वस्फूर्त महिलाएं जुड़कर निरंतर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही हैं। वरिष्ठ सदस्या नीलिमा गोयल एवं मधु चौदहा ने सेवा किटी समूह के गठन, कार्य प्रणाली एवं अब तक के किए गए कार्य एवं अनुभवों को बताया।सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने सेवा किटी समूह के बहनों को धन्यवाद देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि निश्चित ही सेवा किटी समूह के द्वारा निरंतर नि: स्वार्थ भाव से किया जा रहा विविध कार्य सराहनीय है। आप सभी के कार्यों से सामाजिक कार्यों में अन्य लोगों को आगे आने हेतु प्रेरणा मिलेगी। यातायात प्रभारी तृप्ति सिंह राजपूत ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सेवा किटी समूह के सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा की जिससे परिणामस्वरूप कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा मिलेगा।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment